महराजगंज: गबड़ुआ गांव में गंदगी के कारण महामारी की आशंका, नियमित सफाई की मांग
साफ-सफाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है और आम जनता को भी इसके लिये जागरूक बना रही है। गांव वालों का कहना है कि शहर से सटे गबड़ुआ गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव वालों ने नियमित सफाई कराने की मांग की है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: जिला मुख्यालय से सटे गबड़ुआ गांव के लोगों ने गांव में नियमित रुप से साफ-सफाई की मांग की है। गांवों में चारों तरफ फैली गंदगी से स्थानीय लोग परेशान हैं।
सदर विकास खण्ड क्षेत्र का गबड़ुआ गांव इन दिनों गंदगी के लिए अपनी खास पहचान बनाये हुए है। गंदगी के चलते गांव के लोगों का जीना दूभर हो गया है। कहने को तो यहां सफाई कर्मचारी भी हैं लेकिन सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों से कचड़े को निकालकर सड़क पर ही फेंक दिया जाता है, जिससे समस्या और खतरनाक हो जाती है। सड़कों पर रखा कचड़ा वाहनों के जरिये सड़क से इधर-उधर बिखर जाता है।
चारों तरफ गंदगी और दुर्गन्ध
गांव में कई जगह नालियां ब्लॉक है जिस कारण भी सारी गदंगी सड़कों पर आ जाती है। चारों तरफ गदंगी बिखरी होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। सफाई कर्मी अक्सर नदारद रहते है। इस कचरे की सड़न से निकलने वाला दुर्गन्ध के कारण लोगों को रुमाल से नाक ढक कर आवागमन करना पड़ता है। बरसात के दिनों में गदंगी की समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है।
महामारी का खतरा
गदंगी की बढ़ती समस्या के कारण यहां महामारी समेत कई तरह के संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना हुआ है।