महराजगंज:आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन, मांगी भीख
आंगनबाड़ी में काम कर रही महिलाएं हफ़्ते भर से वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान आज उन्होंने डीएम दफ्तर के बाहर भीख मांगी।
महराजगंज: आंगनबाड़ी में काम कर रही महिलाएं हफ़्ते भर से वेतन बढ़ोतरी और अपने काम को सरकारी मान्यता दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन के दौरान आज आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने जिलाधिकारी के दफ्तर के बाहर भीख मांग कर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: दशहरा और मुहर्रम एक ही दिन, प्रशासन हाई अलर्ट पर
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गरीबों और लाभार्थियों के हक पर डाका, जानिये बृजमनगंज का ये मामला
प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने बताया कि जब योगी मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्याओं का समाधान 120 दिनों में किया जाएगा लेकिन अभी तक सीएम योगी ने उनकी मांगो को पूरा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: विधायक ने किसानों को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें |
डीएम अनुनय झा क्यों खफा हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी से? क्या था मामला, पढ़ें यहां
आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मांग है कि इनको सरकारी किया जाए और यदि सरकारी नहीं कर किया जाता है तो उनका वेतन 18,000 रुपये किया जाए और सहायक सहायिकाओं को 4,000 रुपये की जगह उन्हें 9,000 रुपये वेतन दिया जाए। कार्यकत्रियों ने यह भी कहा कि जब तक उनकी मांगे सरकार पूरी नहीं करती तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा ।