महराजगंज: स्कूल की मनमानी के ख़िलाफ़ आक्रोशित अभिभावक उतरे सड़क पर, डीएम से शिकायत, जानिये पूरा मामला
स्कूल की मनमानी और फीस के नाम पर अवैध शुल्क वसूली के आरोपों को लेकर अभिभावकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से शिकायत कर स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: स्कूल की मनमानी के ख़िलाफ़ आक्रोशित अभिभावकों ने आज यहां सड़क पर उतरकर विरोध जताया और डीएम से शिकायत कर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों का आरोप है कि हॉलमार्क स्कूल फीस के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रहा है। स्कूल के खिलाफ जिलाधिकारी से मिल कर कार्यवाही की मांग की गई है ।
अभिभावकों ने विद्यालय मैनेजमेंट पर आरोप है कि इस सत्र में बच्चों के प्रवेश के लिये विद्यालय से संपर्क करने पर उपलब्ध कर्मचारियों द्वारा मैनेजमेंट के निर्देश पर शासनादेश के विरुद्ध मनमानी तरीके से शुल्क वसूला जा रहा है। स्कूल द्वारा डेवलपमेंट फीस 4500, ऐनुवल चार्ज, 5700, एडमिशन फीस 800 औऱ अगले 3 महीने की ट्यूशन फीस कक्षावार 1 से 5 तक 7200 और कक्षा 6 से 8 तक 7650 लिये जा रहे है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अभिभावकों ने उठाया जायज सवाल- एवरेस्ट स्कूल की करतूत की सजा छात्रों को क्यों? डीएम से मिले पेरेंट्स
इसके साथ साथ कक्षावार किताबों का मूल्य 5000 से 10000 तक लिये जा रहे हैं और किताबें खुद विद्यालय द्वारा ही वितरित की जा रही है, जो कि व्यवसायिक गतिविधि है और शासनादेश के खिलाफ भी है ।
अभिभावकों का यह भी कहना है कि कोरोना काल में बच्चे एक भी दिन स्कूल नही गए। उनको शासन के निर्देश के वावजूद अगली कक्षा में प्रवेश न करके पिछले 6 से 9 माह तक का फीस लेकर और परीक्षा कराकर ही अगले कक्षा में प्रवेश किया जा रहा है। जबकि शासन का निर्देश है कि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रवेश किया जाएगा
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पीजी कालेज के छात्रों का उग्र प्रदर्शन
विद्यालय प्रशासन की इस मनमानी और अवैध शुल्क वसूली को लेकर आज अभिभावक डीएम से मिले और विद्यालय के खिलाफ जांच करके उचित कार्यवाही की मांग की गई।