महराजगंज: ट्रक की टक्‍कर से मजदूरी करने जा रहे युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

डीएन ब्यूरो

जिले में पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की ट्रक की टक्‍कर से मौत हो गई। ट्रक ने युवक को पीछे से टक्‍कर मार दी। वह मजदूरी करने जा रहा था। सूचना मिलने पर परिजनो में कोहराम मच गया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



पनियरा (महराजगंज): जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर निवासी 31 वर्षीय शर्मा पासवान मजदूरी करने के लिए फरेंदा जा रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्‍कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। अस्‍पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मृतक का फाइल फोटो

महराजगंज निवासी शर्मा पासवान बेहद ही गरीबी में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन आज फरेंदा मजदूरी करने जाने के दौरान उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्‍कर मार दी। घटना स्‍थल पर मौजूद कुछ लोग आनन-फानन में उसे लेकर मेडिकल कॉलेज गए। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

 घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। शर्मा पासवान अपने ही गांव के छत लगाने वाले मशीन पर मजदूरी करता था।










संबंधित समाचार