महराजगंज: कोरोना पॉजीटिव मिले व्यक्ति के परिजनों समेत 19 लोगों को जांच के लिये भेजा गया

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के एक गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने कुल 19 लोगों को जांच के लिये भेज दिया है। गांव का दौरा भी किया गया। पढिये, पूरी खबर



महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी बुजुर्ग गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल और सीओ अशोक मिश्रा ने टीम के साथ आज गांव का दौरा किया और पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के लोगों को जांच के लिए भिजवाया गया। सीओ फरेंदा ने बताया कि कुल 19 लोगों को जांच के लिये भेजा गया हैं। जिसमें पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार और उसके भाई समेत 11 लोग और स्कूल में बाहर से आए 8 लोग व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। सभी की जरूरी जांच कराई जायेगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोरोना संक्रमण से बचाव को कोषागार में अपनाया गया ये नया उपाय

इसके साथ ही पूरे गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है और पूरे गांव का जायजा लिया गया है। लोगों को जरूरी उपाय अपनाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: राष्ट्रीय वाहन चालक संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाया गया युवक हाल हीं में मुम्बई से आया हुआ था। लक्षण मिलने पर उसकी जांच करायी गयी थी। शनिवार को जांच रिपोर्ट सामने आने पर वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया हैं। अब अन्य लोगों की जांच व उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
 










संबंधित समाचार