MP Flood: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, टूटा 6 साल का रिकॉर्ड, जानिये पूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में लगातार होने वाली बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस तरह की बारिश 6 सालों बाद हुई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति


भोपाल: इन दिनों हर जगह बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई इलाकों में सड़कें, घर सब कुछ जलमग्न है। मौसम विभाग (आईएमडी) के द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस तरह की बारिश 6 सालों बाद हुई हैं।

मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा लोग बारिश की वजह से परेशान है। बीते दिनों में लगातार 36 घंटे होने वाली बारिश की वजह से पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, मकान-दुकान और सड़कें सब जगह पानी ही पानी

भारी बारिश के चलते राज्य के 50 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही बढ़ते पानी के लेवल के कारण भोपाल-नागपुर नैशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। बाढ़ और बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बारिश और बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और सही सलामत दूसरी जगह पहुंचाने के लिए लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जुटी है। अब तक लगभग 400 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है। टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, जबलपुर के हॉस्पिटल में लगा भीषण आग, 10 लोगों की मौत, तीन गंभीर

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाते हुए

इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सागर दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने रीवा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा और देवास में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।










संबंधित समाचार