महराजगंज: कोरोना के चलते इस बार कुछ ऐसे हुआ दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन, एक्टिव रही पुलिस

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की धूम के बाद सोमवार को दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। वहीं महराजगंज में कोरोना के चलते इस बार कुछ ऐसे दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस बल काफी एक्टिंव दिखी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।



नौतनवां (महराजगंज): कोरोना महामारी की वजह से इस बार दुर्गा पूजा हमेशा की तरह धूमधाम से नहीं मनायी जा सकी। पूरे देश में शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की धूम के बाद सोमवार को दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। 

कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विसर्जन करने की अनुमति

कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन के अनुसार ही विसर्जन करने की अनुमति दी गई। वहीं महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव में दुर्गा जी के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। 

विसर्जन के दौरान एक्टिव रही पुलिस

प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए आड्डा बाजार चौकी प्रभारी विकास यादव व पुलिस टीम मौजूद रही। 










संबंधित समाचार