DN Exclusive: आपको नहीं होगा भरोसा लेकिन खबर है सच, योगी ने किया अपनी कैबिनेट से इन हैवीवेट दिग्गजों को बाहर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 का गठन हो गया है और नये मंत्रियों ने भी शपथ भी ले ली है लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस बार अपनी सरकार से कई दिग्गज चेहरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

कई दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता
कई दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का गठन हो गया है। मुख्यमंत्री योगी के साथ दो डिप्टी सीएम समेत कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली है लेकिन योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में कई पुराने और दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

सीएम योगी द्वारा अपनी नई कैबिनेट में कई पुराने और दिग्गज नेताओं को शामिल नहीं किया गया है, कहा जा रहा है कि ऐसा जातिगत व क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर किया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने अपनी पुरानी सरकार के जिन बड़े चेहरों को इस बार मंत्रिमंडल से बाहर किया है, उन नेताओं की सूची आप डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। 

1) दिनेश शर्मा, पूर्व डिप्टी सीएम
2) सिद्धार्थनाथ सिंह
3) सतीश महाना
4) श्रीकांत शर्मा
 5) महेन्द्र सिंह
6) नीलकंठ तिवारी 
7) आशुतोष टंडन 
8) मोहसिन रजा 
9) जय प्रताप सिंह
10) अशोक कटारिया
11) राम नरेश अग्निहोत्री
12) रमापति शास्त्री
13) अतुल गर्ग
 14) श्रीराम चौहान
15) जय कुमार सिंह जैकी
16) अनिल शर्मा
17) सुरेश पासी
18) चौधरी उदय भान सिंह
19) रामशंकर सिंह पटेल
 20) नीलिमा कटियार
 21) महेश गुप्ता
22) जीएस धर्मेश










संबंधित समाचार