चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था वाली पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार

डीएन ब्यूरो

प्रदेश के शहरों की स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये सरकार ने ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी


लखनऊ: प्रदेश के तमाम शहरों की स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के लिये सरकार ने नई पहल की है। इन सामाजिक कार्यों के लिये पंचायतों की भूमिका सुनिश्चित की जायेगी और इसके प्रोत्साहन के लिये 'मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना’ की शुरूआत की जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस पर यूपी को हवाई दर्शन सेवा की सौगात

सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हर ब्लाक के तीन ग्राम पंचायतों को चयनित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का गाजियाबाद को तोहफा, बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन

बनाई जायेगी समिति

प्रदेश में कुल 851 ब्लाक हैं, तो हर साल 2553 ग्राम पंचायतों को योजना का लाभ मिलेगा। इन ग्रामों के चयन के लिए समिति बनाई जायेगी। समिति पेयजल, सफाई, स्कूल, सोलर पंप, हैंडपंप आदि क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली पंचायतों का चयन करके उन्हें पुरस्कृत करेगी।
 










संबंधित समाचार