गोरखपुर मामले में सीएम योगी ने पेश की सफाई

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर हादसे के बाद लगातार विपक्षों का वार सहने के बाद अब राज्य सरकार ने सफाई पेश की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर हादसे के लिए बैठक की।

प्रेस कांफ्रेंस करते सीएम योगी
प्रेस कांफ्रेंस करते सीएम योगी


लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपातकालीन बैठक बुलाई। इस दौरान कई अहम पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मीडिया में आई रिपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं। तथ्यों को मीडिया सही तरीके से पेश करे, हमारे मंत्रियों ने गोरखपुर जाकर तथ्य जमा किए हैं। सही तरीके से जांच के बाद आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: गैस सप्लाई की कमी के कारण नहीं हुई बच्चों की मौत: स्वास्थ्य मंत्री

प्रेस कांफ्रेंस की प्रमुख बातें

1. इनसेफलाइटिस के खिलाफ मैंने ही लड़ाई शुरु की, सीएम बनने के बाद दो बार बीआरडी कॉलेज गया।

2. ऑक्सीजन की कमी से मौत जघन्य कृत्य है

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

3. मीडिया में मौत का अलग-अलग आंकड़ा, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी

4. कुछ कार्रवाई हुई है बाकी दोषियों को भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा।

5. 9 अगस्त को मैं इसी के जांच के लिए गया था

6. किसी मरीज से भेदभाव नहीं किया जाता है, मरने वाले एक-एक बच्चे के प्रति हमारी संवेदना

7. बैठक में किसी ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में नहीं बताया

यह भी पढ़ें | उद्योगों को बढ़ावा देगी यूपी सरकार, योगी ने दी कई रियायतें

8. मैंने मंत्रियों को इसीलिए भेजा था जिससे पता चल सके कि मौतों की असल वजह क्या थी

यह भी पढ़ें: गोरखपुर हादसे पर पीएम दुखी, कहा- पूरे हालात पर है सतर्क नज़र

अनुप्रिया पटेल ने व्यक्त की संवेदना

सीएम योगी की प्रेसवार्ता के बाद स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृत बच्चों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।










संबंधित समाचार