DN Exclusive: गोरखपुर और बस्ती मंडल के अधिकांश जिलों के दिग्गज हुए बाहर, नहीं मिली मंत्रिमंडल में इन बड़े चेहरों को जगह, छायी मायूसी

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर और बस्ती मंडल के दो जिलों गोरखपुर और देवरिया को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है लेकिन कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर और सिद्दार्थनगर के एक भी कद्दावर विधायक को योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

योगी कैबिनेट में कई दिग्गजों को नहीं मिला मौका
योगी कैबिनेट में कई दिग्गजों को नहीं मिला मौका


लखनऊ/गोरखपुर: गोऱखपुर जिले से खुद सदर सीट के विधायक योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं तो वहीं देवरिया की पथरदेवा सीट से विधायक सूर्यप्रताप शाही और सलेमपुर से पहली बार विधायक बनीं विजय लक्ष्मी गौतम मंत्रिमंडल में जगह बनाने में सफल रही हैं। विजय लक्ष्मी सपा छोड़कर ऐन चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हुई हैं। 

तमाम कोशिशों के बावजूद कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर और सिद्दार्थनगर जिले का कोई भी विधायक योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाया है।  
इन जिलों के कई दिग्गजों से डाइनामाइट न्यूज़ ने फोन पर बात की, इनमें से कई बड़े चेहरों को कल शाम तक भरोसा था कि राजभवन से उनको फोन आय़ेगा लेकिन ऐसा अंत समय पर नहीं हो सका और इनका नाम कट गया। इसके बाद इनके समर्थकों में मायूसी छा गयी।

इनमें कई खांटी पुराने भाजपाई तो हैं ही साथ ही संगठन की वर्षों से सेवा की है। कई ऐसे हैं जो पूर्व में सफल मंत्री रह चुके हैं लेकिन क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन के चक्कर में इस बार उनको मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया।










संबंधित समाचार