UP Weather Alert: पहाड़ों में बर्फवारी से यूपी में ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहरें बढाएंगी और कंपकंपी, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में तेज ठंड का प्रकोप जारी है। यूपी के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरा का असर अभी कुछ और दिनों तक जारी रह सकता है। डाइनामाइट न्यूज में पढ़ें, मौसम विभाग का अलर्ट

अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप (फाइल फोटो)
अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप (फाइल फोटो)


लखनऊ: पहाड़ों में बर्फवारी समेत  पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक राज्य के कई जिलों के तापमान में गिरावट और कोहरा का असर देखा जा सकता है। अगले 4 से 5 दिन तक भी लोगों को सर्दी से छुटकारा मिलता नहीं नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: शीतलहर और ठंड का सितम जारी, विमानों पर लगी ब्रेक, पटना एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स रिशेड्यूल

पौष पुर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान आज सुबह कोहरे से घिरा वाराणसी का गंगा घाट 

पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फवारी हो रही हैं और शीतलहरें चलने से उत्तर भारत के तापमान में गिरवाट बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट का अनुमान है। प्रदेश भर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी फिलहाल बेहद कम है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। 27 जनवरी को भी प्रदेश के जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम आंकी गयी, कुछ जिलों में इसमें गिरावट भी देखी गयी।

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, कड़ाके की ठंड और खतरनाक प्रदूषण, जानिये मौसम का ताजा हाल

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी, कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटी 

गुरूवार को गाजियाबाद की सर्द सुबह

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अनुमान जताया है कि अगले 4 से 5 दिनों तक यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों और कई जिलों में शीतलहर चलेगी। सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों का पारा 15 डिग्री के आसपास रहेगा। ठंड और सर्दी के प्रकोप से छुटकारा पाने के लिये लोगों को अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

घने धुंध में लिपटी पश्चिमी यूपी के बागपत की सुबह

बर्फवारी और शीतलहरों के कारण लगातार गिरते तापमान के चलते गलन और ठंड बढ़ गई है। धूप न निकलने की वजह से भी तापमान में सुधार नहीं हैं। सर्द मौसम ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। ठंड से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर हादसों के बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक की स्पीड और वाहनों की संख्या भी बेहद कम हो गयी है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: यूपी समेत देश के अधिकतर हिस्से कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चपेट में, जानिये मौसम का पूरा हाल

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिन तक यूपी समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और इससे लगे मध्य तथा पश्चिमी भारत के हिस्सों में ठंड और शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा। मौसम के सामान्य होने के लिये थोड़ और इंतजार करना पड़ सकता है।
 










संबंधित समाचार