Weather Update: उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी, इस जगहों पर छाया रहेगा घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटें शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊः पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहेगा। सुबह और रात घनी धुंध रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी अंचलों में शीतलहर जारी रहेगी। पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहेगा।
बीते 24 घंटों में गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी, मेरठ मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। इस दौरान राज्य के पूर्वी अंचलों के कुछ हिस्सों में प्रचण्ड शीतलहर का प्रकोप रहा, कई इलाकों में दिन में धूप नहीं निकली।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, सीतापुर, गोरखपुर, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी में घना कोहरा छाया रहेगा।