UP Weather Alert: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, कड़ाके की ठंड और खतरनाक प्रदूषण, जानिये मौसम का ताजा हाल

डीएन संवाददाता

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी और शीतलहर का असर यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। यूपी के अधिकतर क्षेत्रों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का प्रकोप है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में घना कोहरा
यूपी में घना कोहरा


लखनऊ: उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी और शीतलहर का असर यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। यूपी के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का प्रकोप है। तापमान में लगातार भारी गिरावट दर्ज किया जा रहा है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, बादल और कोहरा छाने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के भी संकेत मिल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। घने कोहरे के कारण वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 296 रहा। आगे भी वायु प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार तक एक्यूआइ 280 के पास रहने का अनुमान है। इसलिए विशेषज्ञों ने सांस के रोगियों को अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह भी दी है।

पश्चिमी विक्षोभ कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर मंडल व दिल्ली एनसीआर के आसपास 23 को बूंदाबांदी के आसार हैं, जिसके बाद तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। 










संबंधित समाचार