UP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कल के लिए येलो अलर्ट जारी
देशभर के अधिकांश राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है। कई राज्यों में भारी बारिश से नदियां ऊफान पर हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिये आज और कल भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिस कारण कई स्थानों पर बाढ़ के हालत पैदा हो गये हैं। उत्तर प्रदेश में अब और भी ज्यादा बारिश की संभावना है। राज्य में आज शाम से लेकर अगले दो- तीन दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के साथ ही बिहार और उत्तराखंड के कुछ जिलों में भी तेज बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां मानसून के निष्क्रिय होने से गर्मी बढ़ने लगी है। इसलिये यहां मानसून की विदाई की शुरुआत होने लगी है।
यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को यूपी के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग की चेतावनी है कि, यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ 3 सितंबर तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
इसके अलावा अंबेडकर नगर, अमेठी, रायबरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फैजाबाद, सुल्तानपुर और इन जिलों से सटे इलाकों में बारिश हो रही है।