Weather Updates: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में और ज्यादा कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानिये मौसम अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों के लोग इस समय कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में और ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठंड से बचाव (फाइल फोटो)
ठंड से बचाव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पहाड़ों में बर्फवारी होने के साथ समतली क्षेत्रों में घने कोहरे और बादल के कारण देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लोग इन दिनों कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में अगले दिनों और ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और घना कोहरा भी लोगों की परेशानी का कारण बन सकता है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही ठंड के हालात रहने की संभावना है। देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। 

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और बाद के 3 दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भी घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान से जुड़ी एक एजेंसी ने कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग ने कहा कि 15 से 17 जनवरी के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है। साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी बारिश हो सकती है। शनिवार और अगले 4-5 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। 

मौसम विभाग ने शनिवार को ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में घना कोहरा छाये रहने और कड़ाके की ठंड की पड़ने का पूर्वानुमान है।   










संबंधित समाचार