Weather Updates: पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली में सर्द हवाओं का कहर, जानिये आज के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है। लगातार शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं कई इलाके में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है। लगातार शीतलहर और ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।

वहीं कई इलाके में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। इसके अलावा बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में बहुत अधिक शीत लहर चलने का अनुमान है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में घना कोहरा भी छाए रहने की भी संभावना है। 

 मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में और ठंड बढ़ने की आशांका है। 

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। 










संबंधित समाचार