यूपी एसटीएफ ने मुंबई के चर्चित बिल्डर समरजीत हत्याकांड का किया खुलासा, वाराणसी से दो कुख्यात शूटर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की सनसनीखेज तरीके से की गयी हत्या में वांछित दो कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत की हत्या में गिरप्तार दो कुख्यात शूटर
मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत की हत्या में गिरप्तार दो कुख्यात शूटर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की सनसनीखेज तरीके से की गयी हत्या का खुलासा किया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने वाराणसी से दो कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। बिल्डर समरजीत की हत्या मुंबई के विरार में हुई थी। शूटरों का संबंध यूपी से होने के कारण भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च ने यूपी एसटीएफ से इस केस को सुलझाने में सहयोग मांगा गया था। एसटीएफ ने दोनों शूटरों को आज वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। 

इस हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान राहुल शर्मा उर्फ राम पुत्र विरेन्द्र शर्मा निवासी बरॉव पोस्ट कटौना थाना सिन्धोरा वाराणसी और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर पुत्र तारकेश्वर सिंह निवासी लोहारडीह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी के रूप में की गई। राहुल शर्मा उर्फ राम इन दिनों सांताक्रूज ईस्ट मुम्बई में रहता है

यूपी एसटीएफ और मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को आनन्द नगर कॉलोनी कन्दवा रोड थाना चितईपुर, वाराणसी से आज गिरफ्तार किया गया। इस हत्याकांड को लेकर विरार पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज था। 

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने ट्रकों के चेसिस व इंजन नंबर बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया भंडोफोड़, जानिये कैसे करते थे काले कारनामे

जानकारी के मुताबिक गत 26 मार्च को थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत डी-मार्ट के सामने मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान पुत्र विक्रम सिंह चौहान निवासी मनवेल पाडा विरार ईस्ट मुम्बई की सनसनीखेज तरीके से दिन-दहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

उक्त घटना के सम्बन्ध में संदिग्ध शूटरों का सम्बन्ध यूपी के जनपद वाराणसी से होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च द्वारा अभिसूचना को साझा यूपी एसटीएफ के साथ साझा किया गया और सहयोग मांगा गया था। 

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की फील्ड इकाई वाराणसी को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि उक्त हत्याकाण्ड में शामिल कुख्यात शूटर राहुल शर्मा उर्फ राम व अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर को आनन्द नगर कॉलोनी कन्दवा रोड थाना चितईपुर वाराणसी में मौजूद है, सूचना पर कार्य करते हुए दोनों अभियुक्तों को बताये गये स्थान से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली हत्याकांड के विरोध में विधानसभा घेराव की कोशिश, कई लोग गिरफ्तार

पूछताछ में एसटीएफ को पता चला कि इस हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल शर्मा उर्फ राम एवं अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर के मुठभेड़ में मारा गया दो लाख रूपये इनामी एवं कई हत्याओं का वांछित कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के अलावा एक अन्य अपराधी भी सम्मिलित था, जिसकी पहचान और नाम पता अभी तक अज्ञात है, जिसके बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मीरा भइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

 










संबंधित समाचार