पुष्पा मूवी को देखकर शुरू की लाल चन्दन की तस्करी, पहुंचे जेल, UP STF के हत्थे चढ़े गैंग के सात सदस्य, करोड़ों का माल बरामद

डीएन ब्यूरो

पुष्पा मूवी को देखकर उनके अन्दर भी मोटे मुनाफे का लालच जगा और लाल चन्दन की लकड़ी की तस्करी करने लगे। यूपी एसटीएफ ने लाल चन्दन की तस्करी के गिरोह के भंडाफोड़ कर सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर लाल चन्दन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गैंग के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 563.01 किलो लाल चन्दन बरामद किया गया। बरामद चंदन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये हैं। इस गिरोह ने पुष्पा मूवी देखकर मोटा मुनाफा कमाने के लिये चंदन की तस्करी शुरू की और इसके लिये बकायदा गैंग बना डाला। लेकिन अब ये एसटीएफ के हत्थे चढ़ गये। एसटीएफ ने सात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक उर्फ दलवीर कुशवाहा निवासी अलीगढ़, अजीत कुमार यादव निवासी मथुरा, सुमित उर्फ निवासी मथुरा, चन्द्र प्रताप उर्फ बब्बू निवासी बुलन्दशहर, सुमित दास उर्फ सन्जू निवासी छत्तीसगढ़, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव निवासी मथुरा और रणजीत निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में की गई। 

यूपी एसटीएफ, मथुरा पुलिस और वन विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान इस गैंग का पर्दाफाश किया गया। सभी सदस्यों को राधा गुलमोहर कालोनी से पास थाना हाईवे क्षेत्र जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से लाल चन्दन की लकड़ी 563.1 किग्रा (37 अदद बोटा), इनोवा कार, होण्डा सिटी कार और दो बाइक बरामद की गई। 

एसीएफ को काफी दिनों से मथुरा व आस-पास के जनपदों में लाल चन्दन की तस्करी करने वाले अपराधियों व तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ ने अपराधियों की धरपकड़ के लिये एक टीम का गठन किया। 

सूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को मुखबिर से खास सूचना मिली कि लाल चन्दन की तस्करी करने वाले गैंग के कुछ लोग राधा गुलमोहर कालोनी के पास लाल चन्दन की लकड़ी को बेचने आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ, मथुरा की थाना हाईवे और वन विभाग की टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। बताए गए स्थान पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पुष्पा मूवी को देखकर उनके अन्दर लाल चन्दन की लकड़ी की तस्करी से होने वाले मोटे मुनाफे का लालच आया। इन लोगों ने मिलकर लाल चन्दन की तस्करी के लिये अपना एक गिरोह बनाया, जो कि आन्ध्र प्रदेश से लाल चन्दन की लकड़ी मंगवाकर दिल्ली व मथुरा के धार्मिक स्थलों एवं आस-पास के जनपदों में महंगे दामों पर सप्लाई करने लगे। इसके लिये एक दिल्ली के कारोबारी की मदद ली, जिसके पास टिम्बर लाइसेंस था।

एसटीएफ द्वारा फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं।










संबंधित समाचार