यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा, 2 करोड़ मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्कर करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 2 करोड़ मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये दो तस्कर
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये दो तस्कर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 202 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड़ रूपये कीमत बतायी जा रही है। तस्करों के पास से 2,45,000 रुपये की नगदी भी बरामद की गई। 

गिरफ्तार तस्करों के नाम जान मोहम्मद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम लधौरा, थाना-रामनगर, बाराबंकी और अकबर अली पुत्र मुसीबत अली, निवासी सलारगंज, थाना-दरगाह, बहराईच है। दोनों की गिरफ्तारी नेडा मोड, ग्राम नौबस्ता कला, देवारोड थाना चिनहट, लखनऊ से रविवार रात को की गई।

यूपी एसटीएफ को पिछले कुछ समय से जनपद बाराबंकी से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ नेपाल राष्ट्र में विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। गिरोह के भंडाफोड़ के लिये एसटीएफ द्वारा एक टीम का गठन किया गया।

टीम को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि 27 मार्च को अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले गिरोह के तस्कर बाराबंकी जनपद से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) लेकर गोरखपुर के रास्ते होते हुये नेपाल राष्ट्र जाने वाले है। इस सूचना से उच्चाधिकरियों को अवगत कराते हुए एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान नेडा मोड, ग्राम नौबस्ता कला, देवारोड थाना चिनहट, लखनऊ के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया किया। जिनके कब्जे से 2 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद की गई।
 










संबंधित समाचार