यूपी में राज्य सभा चुनाव की मतगणना पर ब्रेक, चुनाव आयोग से नहीं मिली हरी झंड़ी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के लिये हुए मतदान के बाद मतगणना अभी तक शुरु नहीं हो सकी है। इसके लिये अभी तक चुनाव आयोग से हरी झंड़ी नहीं मिली है।

मतगणना स्थल के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी
मतगणना स्थल के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के लिये हुए मतदान के बाद मतगणना अभी तक शुरु नहीं हो सकी है। इसके लिये अभी तक चुनाव आयोग से हरी झंड़ी नहीं मिली है। बताया जाता है कि वैलेट पेपर में किसी आपत्ति को लेकर चुनाव आयोग ने मतगणना की इजाजत नहीं दी। 

वोटों की गिनती चुनाव आयोग की इजाजत के बाद ही शुरू हो सकेगी। मतगणना में देर लग सकती है जिसके कारण चुनाव परिणाम भी देर से घोषित होंगे।

यूपी में राज्य सभा की 10वीं सीट पर रोचक मुकाबला है।

बीजपी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली, महेश चंद्र शर्मा, जीपीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर, डॉ अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम को अपना कैंडिडेट बनाया था।

राज्य सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को और बहुजन समाज पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को अपना उम्मीदवार बनाया है।
 










संबंधित समाचार