यूपी:सत्ता जाते ही छिनने लगी सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

जिन समाजवादियों ने सत्ता के समय सुविधाओं का सुख उठाया था, अब उन सुविधाओं का बोरिया बिस्तर उठने का समय आ गया है सपा सरकार में नेताओं और मंत्रियों को मिले गनर हटाए जाने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री और कई दूसरे नेताओं के यहां से गनर हटा दिए गए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी शिकस्त के बाद अब सपा नेताओं के रुतबे के साथ सुरक्षा छिनने का दौर शुरू हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की सुरक्षा में लगी एस्कार्ट जहां हटा ली गई है। वहीं, सभी दर्जा प्राप्त मंत्रियों के गनर भी वापस ले लिए गए। पहले झटके में रविवार को दस गनर वापस लिए गए थे। मंगलवार को 12 सपा नेताओं की सुरक्षा हटा ली गई। पुलिस अफसरों ने सपा नेताओं की सुरक्षा में लगे सिपाहियों को 24 घंटे में पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

इन सभी के गनर वापस
 

पुलिस के मुताबिक दर्जा प्राप्त मंत्रियों में मुकेश सिद्धार्थ, अयूब अंसारी, आकिल मुर्तजा, इसरार सैफी, फारूख हसन, यासीन पहलवान और शकील सैफी समेत कई अन्य नेताओं से गनर वापस ले लिए गए।

...24 घंटे में निलंबन
एक पुलिस अफसर ने सपा नेताओं की सुरक्षा में लगे सिपाहियों को फोन कर निर्देश दिए कि यदि 24 घंटे में अपनी आमद पुलिस लाइन में दर्ज नहीं कराई तो सीधे निलंबन की कार्रवाई होगी। जिसके बाद रात में ही कई सिपाहियों ने लाइन में पहुंचकर अपनी वापसी करा ली।










संबंधित समाचार