15 सितंबर को होंगे यूपी विधान परिषद के उपचुनाव

डीएन ब्यूरो

निर्वाचन आयोग ने यूपी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। 15 सितंबर को उपचुनाव होंगे।

यूपी विधानसभा
यूपी विधानसभा


लखनऊ: यूपी विधानपरिषद की रिक्त चार सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि चार विधानसभा सदस्यों की तरफ से दिये गये इस्तीफे के बाद ये पद रिक्त हुये थे। आयोग ने 15 सितंबर को मतदान और मतगणना का कार्यक्रम तय किया है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर त्रासदी पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव

इन चार सदस्यों ने दिया था इस्तीफा

विधानसभा के चार सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इनमें बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल और अशोक बाजपेई ने अपने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर वित्तविहीन शिक्षकों और पुलिस में झड़प

कब से खाली हैं ये पद?

1. बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने 29 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दिया था।

2. डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने 4 अगस्त को इस्तीफा दिया था

3. अशोक बाजपेई 9 अगस्त को एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था और तभी से ये सीटें रिक्त चल रही थीं।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा पर हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार

चुनाव के लिये प्रमुख तारीखें

29 अगस्त: जारी होगी अधिसूचना

5 सितंबर: नामांकन की अंतिम तिथि

6 सितंबर: उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रूटनी

8 सितंबर: नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

15 सितंबर: विधान परिषद के लिए मतदान

15 सितंबर: वोटों की मतगणना










संबंधित समाचार