विपक्ष के हंगामे के चलते यूपी विधानसभा की कार्यवाही बाधित
यूपी विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हुआ। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुबह एक बार के लिए स्थगित कर दी गई।
लखनऊ: यूपी विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हुआ। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुबह एक बार के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। अध्यक्ष द्वारा कई बार शांत होने की अपील किए जाने के बाद भी विरोधी हंगामा करते रहे, जिसके विधानसभा की कार्यवाही 12:15 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता व नेता विधानसभा परिषद में धरने पर बैठ गए। विधानसभा सत्र के शुरू होते ही बीएसपी ने स्वामी प्रसाद के बर्खास्तगी की मांग की।
यह भी पढ़ें |
15 सितंबर को होंगे यूपी विधान परिषद के उपचुनाव
यह भी पढ़ें |
यूपी विधानसभा में सुरक्षा की तफ्तीश करने पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह