प्रदर्शनकारी रालोद नेताओं और पुलिस में झड़प

डीएन संवाददाता

रालोद नेताओं की तरफ से विधानसभा का घेराव करने की कोशिश को लेकर पुलिस और रालोद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घेराव करने के लिए नेताओं का प्रदर्शन उग्र होता गया, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस फोर्स
प्रदर्शन के दौरान पुलिस फोर्स


लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज कई मायनो में महत्वपूर्ण रहा। बजट सत्र की शुरूआत हंगामेदार रहा। विधानसभा के अंदर जैसे-तैसे हंगामा तो थम गया लेकिन बाहर विपक्षी पार्टियों का उग्र प्रदर्शन काफी देर तक जारी रहा।

रालोद नेताओं की तरफ से विधानसभा का घेराव करने की कोशिश

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। विधानसभा के घेराव को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस में भारी झड़प हुई।

रालोद नेताओं को रोकती पुलिस

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

रालोद महासचिव जयंत चौधरी जब पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा का घेराव कर रहे थे उसी दौरान पुलिस से नोंक-झोंक हो गई। कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने के लिए पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग भी तोड़ने की कोशिश की।

नेताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन से बौछार करती पुलिस

इसके बाद पुलिस फोर्स ने कार्यकर्ताओँ को रोकने के लिए वाटर कैनन से बौछार की। रालोद कार्यकर्ताओं को रोकने के सिलसिले में पुलिस के साथ प्रदर्शन उग्र हो गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: 15 दिन में तीसरी बार टूटा महाव नदी का बांध

यह भी पढ़ें: महराजगंज: छापेमारी के विरोध में एसपी से मिले होटल मालिक

इस बीच पुलिस और रालोद नेताओं के बीच कई बार झड़प भी हुई। पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को रोकने में सफलता हासिल की।










संबंधित समाचार