लखनऊ: गोरखपुर त्रासदी पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव

डीएन संवाददाता

गोरखपुर त्रासदी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज कांग्रेस ने लखनऊ में उग्र प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया।

प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता
प्रदर्शन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता


लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूम बच्चों की हुई मौत और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में हजारों की तादाद में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूमों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में योगी सरकार के विरोध में जीपीओ पर प्रदर्शन किया।

मुआवजे की मांग

कांग्रेस नेताओं गोरखपुर त्रासदी में मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा राजबब्बर ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयान की तीखी आलोचना की और उनके इस्तीफे की मांग की।

विधानसभा का घेराव

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव किया। यहां कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस ने भारी बल प्रयोग से कार्यकर्ताओं पर काबू पाया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की और सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की।










संबंधित समाचार