सीएम योगी समेत पांचों भाजपा नेताओं की उपचुनाव में जीत तय

डीएन ब्यूरो

राज्य में होने वाले उपचुनाव में सीएम योगी समेत सभी पांचों भाजपा नेताओं की जीत तय मानी जा रही है।

सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व अन्य गणमान्य नेता
सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व अन्य गणमान्य नेता


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पांच भाजपा नेताओं ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। ताजा हालातों को देखते हुये साफ है कि इन पांचों सीटों पर सीएम योगी समेत सभी पांच भाजपा नेता निर्विरोध चुने जायेंगे। नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी और देर शाम तक उपचुनाव के उम्मीदवार के रूप में अन्य किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी समेत 5 ने उपचुनाव के लिये दाखिल किया नामांकन

यह भी पढ़ें | सीएम योगी समेत 5 ने उपचुनाव के लिये दाखिल किया नामांकन

सीएम योगी ने विधान परिषद से इस्तीफा देने वाले यशवंत सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुक्कल नवाब वाली सीट से नामांकन दाखिल किया। इन सीटों से निर्विरोध जीतने पर सीएम योगी व केशव मौर्य 2022 तक विधान परिषद के सदस्य बने रहेंगे। जबकि मंत्री मुनसिन रजा का कार्यकाल केवल 8 माह के लिये ही होगा क्योंकि इस सीट से इस्तीफा देने वाले जयवीर सिंह का कार्यकाल इतना ही बचा था।

विधान परिषद से सपा के चार और बीएसपी के एक एमएलसी द्वारा इस्तीफा देने से पांच सीटें खाली हुई थीं। जिनके लिये निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य में उपचुनाव कराये जा रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार