UP Election: यूपी में वोटिंग के बीच सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, EVM खराब होने और वोटरों पर दबाव बनाने की शिकायत

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों के लिये मतदान हो रहा है। वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई शिकायतें की हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सपा ने की मुरादाबाद की नगर विधानसभा-28, मुगलपुरा में वोटरों पर दबाव बनाने की शिकायत
सपा ने की मुरादाबाद की नगर विधानसभा-28, मुगलपुरा में वोटरों पर दबाव बनाने की शिकायत


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के 9 जनपदों में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों के लिये मतदान हो रहा है। राज्य के 2 करोड़ से अधिक वोटर आज 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई शिकायतें की हैं। सपा ने कहीं ईवीएम मशीनों के खराब होने तो कहीं प्रशासन द्वारा सत्ता के इशारों पर वोटरों पर दबाब बनाने की शिकायत की है।

समाजवादी पार्टी ने एक वीडियों ट्विट करते हुए लिखा है कि मुरादाबाद जनपद की नगर विधानसभा-28, मुगलपुरा में प्रशासन सत्ता के दबाव में वोटरों पर दबाव बना रहा है। सपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है। सपा ने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


इसके अलावा सपा ने बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा-24, बूथ- 162 पर लगभग आधे घंटे से ईवीएम खराब होने की शिकायत की है। सपा ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया बाधित है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए शीघ्र वोटिंग शुरू कराएं।

इसी तरह सपा ने बदायूं जिले की 117 दातागंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 274 चंगासी की ईवीएम पिछले 1 घंटे से बंद होने की शिकायत की है।

सपा ने एक और ट्विट करते हुए कहा है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 403 पर तैनात मतदान कर्मी महिलाओं से यह कह कर वोट नहीं करने दे रही हैं कि आपका मतदान हो चुका है। गंभीर समस्या है, कृपया चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।










संबंधित समाचार