UP Election: यूपी में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 10 मार्च को होगी मतगणना, जानिये सारे बड़े चुनावी अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी चुनाव की अधिसूचना जारी (फाइल फोटो)
यूपी चुनाव की अधिसूचना जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। चुनाव आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रकियाओं की घोषणा होने के साथ ही यूपी में चुनाव आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई। कोरोना के मद्देनजर विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिये इस बार एक घंटे का समय बढ़ा दिया गया है। 

सभी पांच पांच राज्यों में कुल मिलाकर सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 14 जनवरी को पहले चरण का नामांकन होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों वोटिंग होगी।  यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा। 

यूपी में दूसरे फेज का चुनाव -14 फरवरी को, तीसरा चरण 20 फरवरी को होगा। चौथा चरण 23 फरवरी को होगा। 27 फरवरी को पांचवां चरण होगा। 3 मार्च को छठा चरण होगा और 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा। 

यूपी चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिये भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।

चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 15 जनवरी कोई भी पार्टी की फिजिकल रैली नहीं होगी। इसके साथ ही नुक्कड़ सभा, पैदल यात्रा, साइकलि यात्रा को भी इजाजत नहीं होगी। डोर टू डोर कैंपेन के लिये केवल पांच लोगों की इजाजत मिलेगी। 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद इस पर फिर से निर्णय लिया जायेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट समेत अन्य कानूनी कार्यवाही का जायेगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल को मजबूत कराया गया है। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है। CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है। लेकिन चुनाव आयोग ने इसके लिये कई तरह की तैयारियों को करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है। ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित करना। 

चुनाव आयोग ने बताया कि देश के पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं।

आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिये सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को पहुंचने में सुविधा हो। कोरोना को देखते हुए हर बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा। कोविड-19 नियमों का पूरा पालन किया जाएगा। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है। इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं, जबकि उत्तराखंड में 70 सीटें हैं। इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 










संबंधित समाचार