Manipur Assembly Election: मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा, जानिये वोटिंग से लेकर मतगणना तक की पूरी जानकारी
मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके मणिपुर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मणिपुर में दो चरणों में मतदान चुनाव होंगे। पहला चरण का चुनाव 27 फरवरी और दूसरे चरण का चुनाव 03 मार्च होगा। 10 मार्च को चुनावी नतीजे सामने आय़ेंगे।
चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके मणिपुर समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मतदान से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रकियाओं की घोषणा और अधिसूचना जारी होने के साथ ही मणिपुर समेत इन सभी पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई।
चुनाव आयोग ने मणिपुर के साथ ही उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और गोवा के लिये चुनाव की तारीखों की घोषणा की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है। CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है। लेकिन चुनाव आयोग ने इसके लिये कई तरह की तैयारियों को करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा, जानिये वोटिंग से लेकर मतगणना तक की पूरी जानकारी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है। ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित करना।
चुनाव आयोग ने बताया कि देश के पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं।
आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिये सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को पहुंचने में सुविधा हो। कोरोना को देखते हुए हर बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा। कोविड-19 नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है। इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें |
Goa Assembly Election: गोवा में विधानसभा चुनाव की घोषणा, जानिये वोटिंग से लेकर मतगणना तक की पूरी जानकारी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है। इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है। पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे।
बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटे हैं। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 403 विधानसभा सीटें हैं, गोवा में 40 सीटें हैं जबकि उत्तराखंड में 70 सीटें हैं। इसके अलावा मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव होना है।