UP Assembly Election: यूपी के 75 जिलों की सटीक चुनावी जानकारी, इस दिन इस जिले में होगी वोटिंग

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोगी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी के सभी 75 जिलों में वोटिंग की तिथि के बारे में

यूपी में सात चरणों में होंगे चुुनाव
यूपी में सात चरणों में होंगे चुुनाव


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कुल 403 विधानसभा चुनाव सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा और 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा। यूपी चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी के 75 जिलों में कब-कब और किस चरण में होगी वोटिंग। 

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 10 मार्च को होगी मतगणना, जानिये सारे बड़े चुनावी अपडेट

चुनाव की घोषणा होने के साथ ही यूपी में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई। कोरोना के मद्देनजर विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिये इस बार एक घंटे का समय बढ़ा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | UP Election Results: समाजवादी पार्टी का मतगणना के बीच चुनाव आयोग से सवाल, सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी क्यों?

यूपी में 14 जनवरी को पहले चरण का नामांकन होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है।

यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा।  यूपी में दूसरे फेज का चुनाव -14 फरवरी को, तीसरा चरण 20 फरवरी को होगा। चौथा चरण 23 फरवरी को होगा। 27 फरवरी को पांचवां चरण होगा। 3 मार्च को छठा चरण होगा और 7 मार्च को अंतिम चरण का चुनाव होगा। 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। 










संबंधित समाचार