लखनऊ: पैसे कमाने के शॉर्टकट के लिये चुनी अपराध की राह, शातिर हथियार तस्कर पहुंचे जेल
मौज मस्ती और ऐशो-आराम के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख कर कुख्यात स्मगलर बन चुके बदमाशों को लखनऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान धर दबोचा। पूरी खबर..
लखनऊ: मौज मस्ती और ऐशो-आराम के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख कर कुख्यात स्मगलर बन चुके बदमाशों को लखनऊ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान धर दबोचा। कृष्णा नगर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाशों का खुलासा किया है, जिसमें लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवा भी शामिल है, जिन्होंने जल्द पैसे कमाने की चाहत में अपराध की दुनिया में कदम रखा और लगातार वारदातों को अंजाम देते रहे। अब सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: बैंकों के सर्वर हैक कर ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश
एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कल रात को आरडीएसओ के पास थाना कृष्णा नगर पुलिस को एक कार सवार कुछ आरोपी दिखाई दिए, जिनको रुकने का इशारा करने पर सभी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शहंशाह खान, आफताब, शहनवाज खान और मोहम्मद सलीम हैं। जो बिहार से सस्ते दामों पर अवैध असलहे लाकर लखनऊ समेत दूसरे जिले जिलों के अपराधियों को मुहैया कराते थे और बीच में भारी कमीशन कमाते थे। इससे अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराधों में अचानक तेजी देखी गई, जिसको लेकर क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच में लगी रही। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने किन-किन अपराधियों को हथियार बेचे और उन्हें बिहार में यह अवैध हथियार कौन उपलब्ध कराता था।
यह भी पढ़ें |
आईएएस अनुराग तिवारी केस में नया खुलासा, यूपी पुलिस पर लगे आरोप
पुलिस ने गिरफ्तार सभी बदमाशों के खिलाफ धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी ने कहा कि बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा।