लखनऊ: इंडियन मीनोपॉज सोसायटी ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक, कैंसर की रोकथाम पर चर्चा

डीएन संवाददाता

इंडियन मीनोपॉज सोसायटी (आईएमएस) के लखनऊ चेप्टर द्वारा महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान होने वाले कैंसर, संक्रमण समेत दूसरी समस्याओं और उनके उपायों पर चर्चा के लिये फोर्टी प्लसकॉन-2018 सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूरी खबर..

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करती डॉ यशोधरा प्रदीप
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करती डॉ यशोधरा प्रदीप


लखनऊ: इंडियन मीनोपॉज सोसायटी (आईएमएस) के लखनऊ चेप्टर द्वारा 40 या 40 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके उपायों पर चर्चा के लिये यहां फोर्टी प्लसकॉन-2018 सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में महिलाओं को बढ़ती उम्र के साथ मीनोपॉज के कारण शरीर में होने वाले बदलावों को लेकर जागरूक किया गया और मीनोपॉज से होने वाली शारीरिक समस्याओं के समाधान सुझाये गये।

 

 

इस मौके पर इंडियन मीनोपॉज सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ यशोधरा प्रदीप, विभागाध्यक्ष (गायनी एवं ओबेसिटी-आरएमएल आईएनएस) ने डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कहा कि महिलाओं में गर्भावस्था के समय बेहतर तरीके से साफ सफाई नहीं करने और सेक्सुअल इन्फेक्शन की वजह से कैंसर समेत दूसरी कई घातक बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सफाई और खान-पान पर ध्यान देने से कई बीमारियों को टाला जा सकता है। 

 

 

इस मौके पर देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्थानीय आशा बहुओं और ANM के माध्यम से जागरूक करने पर भी चर्चा की गई, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इस बाबत जागरूक बनाया जा सके और घातक बीमारियों की संभावनाओं को कम किया जा सके।

इस सम्मेलन में महिलाओं के फिटनेस पर भी चर्चा की गयी और सेहतमंद बने रहने के उपाय भी सुझाये गये। खान-पान, योगा, डांस, एक्सरसाइज, वॉकिंग आदि के जरिये स्तन कैंसर, सर्वाइकिल कैंसर, गर्भाशय कैंसर, डायबिटीज, गठिया, ब्लड प्रेशर, मानसिक समस्याएं समेत कई तरह की परेशानियों से बचने के उपाय भी साझा किये गये।










संबंधित समाचार