लखनऊ: रालोद ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- यूपी सरकार अबतक की सबसे फ्लॉप सरकार

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के रालोद आफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष मसूद अहमद ने भाजपा की यूपी सरकार को फ्लाप करार देते हुए तीखें हमले कियें। पूरी खबर..



लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा और कहा कि बीजेपी की सरकार अबतक की सबसे फ्लॉप सरकार रही है। उन्होंने बताया कि ये सरकार जनता से किये अपने ही वादे पूरे नहीं कर पा रही है, तब विकास क्या करेंगी। 

आगे उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। यदि कोई पीड़ित थाने पर अपनी समस्या लेकर जाता है, तब थाना पुलिस उनके साथ डीजीपी की तरह व्यवहार करती हैं। पुलिस पीड़ितों की एफआईआर नही दर्ज करती हैं। साथ ही यूपी में भाजपा सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार बढ़ गया है।

डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि यूपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। उन्होंने सड़कों के गड्ढा मुक्ति अभियान पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद 40 दिनों में गड्ढा मुक्त सड़क बनने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन जो गढ्ढे पहले छोटे थे वे अब और भी गहरे हो गए हैं।










संबंधित समाचार