लखनऊ: उर्दू शिक्षकों ने फिर उठाई भर्ती की मांग, सीएम को ज्ञापन
दिसंबर 2016 में चार हजार उर्दू के शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकलने के बाद भी अभी तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी। उर्दू शिक्षकों ने भर्ती बहाली की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन प्रषित किया। पूरी खबर..
लखनऊ: काफी लंबे समये से भर्ती को लेकर लामबंद उर्दू शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उर्दू शिक्षकों ने ज्ञापन में राज्य में भर्ती बहाल करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें |
CM योगी का फैसला: सरकारी खर्चों को कम करने के लिए उठाए बड़े कदम
दरअसल, प्राथमिक विद्यालयों में 4000 उर्दू के शिक्षको की भर्ती का विज्ञापन दिसंबर 2016 में जारी किया गया था, जिसकी भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। कई बार उर्दू शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री समेत दूसरे नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात भी की, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, सर्किट हाउस में करेंगे अहम बैठक, यहां जानिये पूरा कार्यक्रम
भर्ती की मांग को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की गयी है।