UP Assembly by-Polls: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिये नई गाइडलाइंस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधान सभा की खाली पड़ी सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये इन उपचुनावों का गणित..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा की खाली तल रही सात सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र 16 अक्तूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। इन उपचुनावों के आधार पर यूपी में होने वाले विधान सभा चुनावों का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा, इसलिये हर पार्टी के लिये ये उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिये जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वे इस तरह से हैं। अमरोहा जिले की नौगवां सादात सीट, बुलंदशहर, फिरोजाबाद जिले की टूण्डला सुरक्षित, उन्नाव जिले की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर सुरक्षित, देवरिया और जौनपुर जिले की मल्हनी सीट शामिल हैं। 

प्रत्याशियों के लिये नयी गाइडलाइंस

यह भी पढ़ें | UP By Election: विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में बसपा, 11 अगस्त को मायावती करेंगी रणनीति का खुलासा

इन विधान सभा चुनावों के लिये इस बार नयी गाइडलाइंस जारी की गयी है, जिसका हर किसी को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। ये नई गाइडलाइंस केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी की गई है। यह गाइडलाइंस नामांकन प्रक्रिया के साथ ही शुरू हो जायेगी।

सिर्फ दो लोगों को मिलेगा प्रवेश 

कोविड-19 के मद्देनजर केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के मुताबिक हर प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के समय पीठासीन अधिकारी के कक्ष में सिर्फ दो लोगों का प्रवेश ही मान्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के परिसर में एक प्रत्याशी के सिर्फ दो वाहन ले जाने की अनुमति होगी। 

नामांकन प्रपत्र आनलाइन

यह भी पढ़ें | UP Assembly By Polls: कल से यूपी उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम योगी

नयी गाइडलाइंस के मुताबिक नामांकन प्रपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं। नामांकन प्रपत्र आनलाइन दाखिले के बाद उसका प्रिंट यानि फार्म-1 का प्रारूप पीठासीन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया जाएगा। इसके लिये कई प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी गयी है।

आनलाइन शपथपत्र

नये दिशा-निर्देशों के साथ ही नामांकन के लिये शपथपत्र का प्रारूप भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे आनलाइन दाखिल किया जा सकेगा। 
 










संबंधित समाचार