Uttar Pradesh: यूपी की राजधानी लखनऊ में खुलेगा ट्रैफिक ट्रैनिंग कॉलेज, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने समेत यातायात नियमों के प्रशिक्षण के लिये यूपी की राजधानी लखनऊ में जल्द ही एक अत्याधुनिक ट्रैफिक ट्रैनिंग कॉलेज खोला जायेगा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और बढ़ते हादसों पर लगाम लगाने के लिये यूपी सरकार द्वारा राजधानी लखनऊ में यातायात नियमों के प्रशिक्षण के लिये एक अत्याधुनिक ट्रैफिक ट्रैनिंग कॉलेज खोला जायेगा। यह देश का पहला राज्यस्तरीय यातायात प्रशिक्षण महाविद्यालय होगा, जहां यातायात नियमों के प्रशिक्षण के साथ कई तरह की संबंधित ट्रैनिंग उपलब्ध कराई जायेगी।
यूपी में बनने वाले इस तरह के पहले स्टेट ऑफ आर्ट यातायात प्रशिक्षण महाविद्यालय के लिए लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के परवर पश्चिम में 25 एकड़ भूमि भी आवंटित कर दी गयी है, जहां इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में तेज रफ्तार दो रोडवेज बसों की भीषण भिड़ंत, ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल
इस ट्रैफिक ट्रैनिंग कॉलेज में रोड ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक से संबंधित कई विभागों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कॉलेज का उद्देश्य राज्य समेत देश में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित कराना है। इससे राज्य की यातायात व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त बनाया जायेगा ताकिस रोड सेफ्टी को पुख्ता जा सके।
इस महाविद्यालय में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों समेत ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े कई कर्मचारियों और अधिकारियों को नियमित तौर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर परेड रिहर्सल तेज, गुरुवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल