यूपी में शपथ ग्रहण समारोह की तिथि आई सामने, सीएम योगी के साथ 40 से अधिक मंत्री ले सकते शपथ, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ताजपोशी की तैयारियों में जुटी हुई है। यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तिथि भी सामने आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी समेत नये मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण शीघ्र
सीएम योगी समेत नये मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण शीघ्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने और लगातार दूसरी बार सत्ता के सिंहासन पर पहुंचकर इतिहास रचने के बाद योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ताजपोशी की तैयारियों में जुटी हुई है। यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों की मानें तो 21 या 22 मार्च को राजधानी लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन हो सकता है। शपथ लेने और मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नेताओं की सूची भी लगभग तैयार हो चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका नया मंत्रीमंडल होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। संभावना है कि योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में हो सकता है। भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई सरकार में मुख्यमंत्री योगी के साथ 40 से अधिक मंत्री शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। 

मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नेताओं की सूची लगभग फाइनल हो चुकी है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के  लिए करीब दो दर्जन से अधिक मौजूदा मंत्रियों के साथ नए चेहरों को भी शामिल करने की रणनीति बनाई है। 










संबंधित समाचार