Encounter in Lucknow: बैंक लूट में शामिल बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

Admin 4

राजधानी लखनऊ में हुए एक एनकाउंटर में लाखों की लूट में शामिल बदमाश को पुलिस ने गोली मार दी। यह पढिये, इस मुठभेड़ की पूरी रिपोर्ट..



लखनऊ: राजधानी के चारबाग इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में 50 हजार के ईनामी बदमाश पिंटू उर्फ शीबू रावत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया और इलाज के लिये उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार वांछित बदमाश पिंटू अंबेडकरगर में आईसीआईसीआई बैंक लूट में शामिल था। यही नहीं, वह लखनऊ में चौक की 50 लाख की लूट में भी शामिल था।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पिछले साल अम्बेडकरनगर में बैंक लूट हुई थी। उसमें यह बदमाश वांछित था। इसके अलावा लखनऊ में यहियागंज में हुई लूट में वह फरार चल रहा था। इस बदमाश पर लखनऊ में 25 हजार और अम्बेडकरनगर में 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। 

हुसैनगंज पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है और उलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने इसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद की है। डीसीपी ने कहा कि हुसैनगंज पुलिस ने बहुत सराहनीय काम किया है। 

 

यह भी पढ़ें | UP Police: अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे










संबंधित समाचार