लखनऊ: महिलाओं पर बढते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा

डीएन संवाददाता

यूपी के उन्नाव जिले में हुई रेप की घटना के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की।



लखनऊ: उन्नाव रेप की घटना, पीड़ित महिला के पिता की मौत और आरोपी विधायक की अब तक गिरफ्तारी न हो पाने के मामले में विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज अपनी इसी मांग को लेकर महिला कांग्रेस और यूथ कांग्रेस ने सम्मिलित होकर लखनऊ की सड़कों पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

महिला कांग्रेस ने CM के इस्तीफे की उठाई मांग

आज कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने यूपी की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विधानसभा चुनाव के समय किए गए वायदे को याद दिलाया। जिसमें उन्होंने यूपी में बढ़ते अपराधों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को CM योगी का इस्तीफा लेना चाहिए और आरोपी विधायक की तत्काल गिरफ्तारी करानी चाहिए।

महिला आयोग अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने पर हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने यूपी महिला अध्यक्ष की कुर्सी लंबे समय से खाली होने को लेकर योगी सरकार की महिला सुरक्षा को लेकर गंभीरता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब लंबे समय से यूपी में महिला आयोग अध्यक्ष की कुर्सी खाली है, यूपी के अलग-अलग जिलों से महिला उत्पीड़न की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं। ऐसे में यूपी सरकार अपराधियों को कंट्रोल करने में फेल साबित हुई है। यही वजह है कि CM को मामले की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। कुल मिलाकर उन्नाव रेप मामले में विधायक की गिरफ्तारी अब तक न हो पाने को लेकर योगी सरकार पर सभी विपक्षी दल हमलावर हैं और पूरे मामले में देखने वाली बात यह होगी कि पीड़िता को योगी सरकार इंसाफ दिला पाती है कि नहीं।
 










संबंधित समाचार