यूपी STF की एक और बड़ी कार्रवाई, मुंबई का कुख्यात लुटेरा सनी भारद्वाज वाराणसी में गिरफ्तार, जानिये इस शातिर की क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने सनसनीखेज तरीके से लूट के बारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात लुटेरे सनी भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी स्टोरी

यूपी एसटीएफ के शिंकजे में सनी भारद्वाज
यूपी एसटीएफ के शिंकजे में सनी भारद्वाज


लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम को लगातार दूसरे दिन बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने कल बहराइच में कई महीनों से फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश देवेंद्र प्रताप गब्बर सिंह को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने अब आज दूसरे दिन सनसनीखेज तरीके से मुंबई में 70 लाख की लूट की बारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात लुटेरे सनी भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई के उपनगर मुलुंड में 2 फरवरी 2022 को दिनदहाड़े लाखों की लूट करने वाले सनी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। महराष्ट्र पुलिस इस कुख्यात लुटेरे की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। सनी की गिरफ्तारी के लिये महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी एसटीएफ से संपर्क किया।

कुख्यात लुटेरे की तलाश में जुटी यूपी एसटीएफ को पता चला कि मुंबई में लूटी की घटना में वांछित सनी वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र में सेंट मेरी स्कूल के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और जाल बिछाकर सनी भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सनी भारद्वाज मूल रूप से यूपी के जौनपुर का रहने वाला है लेकिन उसका परिवार काफी समय पहले ही मुंबई बस गया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मुंबई में एक दुकान में काम करते हुई उसकी मुलाकात जौनपुर के रहने वाले मोनू सिंह उर्फ विपिन से डेढ़ माह पहले हुई। दोनों ने जल्द अमीर बनने के लिये बड़ी लूटी की योजना बनायी और मुलुंड वेस्ट में एक हुण्डी के ऑफिस में दिनदहाड़े लूटी की वारदात को अंजाम दिया। मुंबई पुलिस से बचने के लिये वह वाराणसी भाग आया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।  










संबंधित समाचार