UP STF ने किया धर्मकांटों और किराना स्टोर्स पर रिमोट से घटतौली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने रिमोट और चिप के प्रयोग द्वारा लोगों को चूना लगाने वाले सिंडीकेट के खिलाफ बड़ी कारवाई कर इस गैंग पर्दाफाश किया है। पढिये, डाइनााइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने विभिन्न धर्मकांटों, किराना की थोक और फुटकर दुकानों पर घटतौली करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। आपको बता दें की यूपी एसटीएफ ने ही यूपी के पेट्रोल पंपों पर चिप के माध्यम से घटतौली पकड़ी थी, जिस पर प्रदेश भर मे काफी पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ कार्रवाई हुई।

ताजा कारवाई में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों में चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल से धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पकड़ा गया है। इस मामले में लखनऊ के नगराम से लालबहादुर, किशन, हरमीत, राम विलास, बाराबंकी से दिनेश उपाध्याय को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने बताया कि इन इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में डबल सेटिंग की क्षमता होती है। वहीं इसमें चिप लगाकर रिमोट के माध्यम से तौल को सेट किया जाता था। एसटीएफ को धर्मकांटो, मंडियों और किराना दुकानों पर इसके प्रयोग की बङे पैमाने पर जानकारी मिली थी। इस पर एसटीएफ ने ये कारवाई कर इन्हें दबोचने में सफलता पाई।










संबंधित समाचार