यूपी एसटीएफ ने कुख्यात हिस्ट्रशीटर हरिपाल वर्मा को किया गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित था इनामी बदमाश
यूपी एसटीएफ ने कुख्यात हिस्ट्रशीटर हरिपाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आनामी बदमाश कई मामलों में वांछित था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पारी रिपोर्ट
लखनऊ: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश (यूपी एसटीफ) ने कई मामलों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रशीटर हरिपाल वर्मा को गिरफ्तार, कर लिया है। हरिपाल वर्मा पर थाना पूराकलन्दर, जनपद आयोध्या से सम्बन्धित हत्या के प्रकरण में 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। एसटीएफ ने शनिवार को इस अभियुक्त को अयोध्या से गिरफ्तार किया गया। वह मूल रूप से थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या का ही रहने वाला था।
एसटीएफ द्वारा डाभासेमर पुलिया की तरफ से सुलतानपुर रोड, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त हरिपाल वर्मा विगत काफी दिनों से अपराधियों के सक्रिय होकर हत्या व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखनऊ में यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन, 4 जालसाज गिरफ्तार
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी हरिपाल वर्मा अपने गांव किसी काम से आया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक घनश्याम यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने मित्रों के साथ जमीनी रंजिश के कारण परेशान होकर 7 फरवरी 2022 को ग्राम छतिरवा में सूर्य प्रकाश दुबे उर्फ सूरज तथा उनके भतीजे अखण्ड प्रताप दुबे उर्फ शक्ति दुबे की हत्या करने की नीयत से क्वालिस गाड़ी से उनकी मोटर साइकिल मे टक्कर मार कर उन लोगों को खाई में गिरा दिया था। उसके बाद हथौड़े व डण्डे से पीट-पीट कर उनको मार डाला था। शक्ति दुबे मौके से भाग कर बच निकला। बाकी सभी लोग उसी क्वालिस गाड़ी से भाग गये थे।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्करों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, अवैध हथियार फैक्ट्री का भी पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पुराकलन्दर, जनपद अयोगध्या में कई मामले दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।