VIDEO: जानिये, कोरोना के बढते मामलों के बीच कितना महत्वपूर्ण है यूपी में 55 घंटे का लॉकडाउन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में हर सप्ताह 55 घंटे के लॉक डाउन का ऐलान किया है। कोरोना के बढते मामलों के बीच यह लॉकडाउन कितना महत्वपूर्ण होगा। पढिये, स्पेशल रिपोर्ट..

लॉकडाउन के दौरान लखनऊ का एक दृश्य
लॉकडाउन के दौरान लखनऊ का एक दृश्य


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में हर सप्ताह के अंत में 55 घंटे के लॉक डाउन का ऐलान किया है। यूपी में प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को लाकडाउन रहेगा। दरअसल यूपी में बढते कोरोना मामलों पर काबू करने के लिये सरकार का यह ऐलान बेहद महत्वपूर्ण है। 

यूपी के कई क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा महामारी के इस दौर में इस नेक अभियान का गंभीरता से पालन किया जा रहा है। लेकिन कुछ क्षेत्रों में लोग जिस तरह से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, वह बेहद चिंताजनक और डरावना भी है। 

यूपी में आज शनिवार सुबह से ही लॉकडाउन शुरू गया। लेकिन इस दौरान राजधानी लखनऊ में देखने को मिला कि किस गंभीर तरीके से लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं और आम लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे है।

इस दौरान लखनऊ के मार्केट, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें पूरी तरह बंद हैं। जबकि मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकाने राशन की दुकाने समेत आवश्यक सेवाओं से जुड़ी चीजें पूर्व की भांति खुली हैं। औद्योगिक प्रतिष्ठान भी इस दौरान खुले हुए हैं। हालांकि सभी फैक्ट्रियों में कोविड सेंटर बनाए जाने नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यूपी में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों की यूपी से लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है। बगैर पास के  दूसरे राज्यों के व्यक्ति यूपी में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। पुलिस को कड़ाई से इसका पालन कराने के निर्देश यूपी गृह विभाग ने दिए हैं।
 










संबंधित समाचार