लखनऊ: मुहर्रम और लॉकडाउन के चलते यूपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाये गये वीकली लॉकडाउन और मुहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

शहर भर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
शहर भर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त


लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार सरकार द्वारा मुहर्रम पर किसी तरह के जुलूस और सार्वजनिक कार्यकर्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा रविवार का दिन होने के कारण राज्य में आज विकली लॉकडाउन का दूसरा दिन भी है। इन दोनों मौकों के मद्देनजर यूपी पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें.. लखनऊ: वीकेंड लॉकडाउन में यूपी की सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा, लोगों से कड़ी पूछताछ

लॉकडाउन और मुहर्रम को देखते हुए यूपी पुलिस द्वारा राजधानी लखनऊ समेत राज्य के सभी जिलों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है। राजधानी लखनऊ की सड़कों समेत हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। पुलिस हर तरह के आवागमन पर कड़ी नजर रखे हुए है।  

गौरतलब है कि योगी सरकार द्वारा मुहर्रम पर सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाने के बाद कुछ संगठनों द्वारा इसके खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गयी थी और मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी शनिवार को हुई सुनवाई में दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए मुहर्रम पर ताजिया जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया है। कोर्ट ने महामारी के मद्देनजर इस तरह के कार्यकर्मों पर रोक लगाई है।

सरकार समेत कोर्ट के फैसले के बाद मुहर्रम पर हर तरह के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये भी सुरक्षा की अतिरिक्त व्यस्था की गयी है। पुलिस द्वारा भी लोगों से सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए घरों में मुहर्रम का आयोजन करने की अपील की जा रही है।

पुलिस द्वारा आम लोगों से सार्वजनिक कार्यकर्मों का आयोजन न करने और कोरोना संक्रमण रोकने के लिये बनाये गये नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार