शाम पांच बजे तक कुल 72 लोकसभा सीटों पर 51 व यूपी में 45.08 फीसदी मतदान

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव: उत्‍तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 45.08 प्रतिशत मतदान हुआ। अन्‍य प्रदेशों में देखें कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान करने के लिए लाइन में खड़े मतदाता
मतदान करने के लिए लाइन में खड़े मतदाता


लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए उत्‍तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक तकरीबन 45.08 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दोपहर 3 बजे तक तकरीबन 44.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 9 राज्‍यों की कुल 72 लोकसभा सीटों पर 50.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव: उत्‍तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 44.16 प्रतिशत मतदान

आज उत्‍तर प्रदेशा की 13 लोकसभा सीट शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्‍नाव, फरुखाबाद, इटावा, कन्‍नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर पर मतदान हो रहा है।

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का आरोप-डीजीपी भाजपा के पक्ष में कर रहे हैं काम..सपा प्रतिनिधिमंडल शिकायत लेकर पहुंचा चुनाव आयोग

इन 13 लोकसभा सीटों पर 154 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में है। जिनका अगले पांच वर्ष के लिए राजनीतिक भविष्‍य का फैसला जनता को करना है।

कानपुर में भाजपा नेताओं की पुलिस से कहासुनी, भाजपा नेता सुरेश अवस्‍थी ने दी धमकी

वहीं उत्‍तर प्रदेश की इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 7.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।










संबंधित समाचार