Crime in UP: शाहजहांपुर से अपहृत छात्र की हरदोई में निर्मम हत्या, मौत से पहले मृतक ने बतायी ये खौफनाक कहानी
प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर शाहजहांपुर से कार में उठाकर अपहृत किये गये छात्र उत्तर प्रदेश के हरदोई में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर शाहजहांपुर से कार में उठाकर अपहृत किये गये छात्र उत्तर प्रदेश के हरदोई में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र में मरणासन्न हालत में मिले छात्र ने मौत से पहले ग्रामीणों को घटना और हमलावरों के बारे में पूरी जानकारी दी। पुलिस और गांव वालों ने छात्र को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग और आपसी को लेकर रंजिश कुछ हमलावरों ने गुरुवार की रात शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के कासिमगंज निवासी छात्र चंदन का अपहरण किया। पड़ोसी गांव के हमलावर उसे कार से उठाकर हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद में ले आये। यहां हमलावरों ने छात्र पर लोहे के घन से हमला किया और मरणासन्न कर सड़ किनारे फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह सड़क के किनारे पड़े मिले छात्र ने पुलिस और गांव वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद छात्र की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
यूपी की इस खौफनाक लव स्टोरी के हर कोई हैरान, तीन प्रेमियों संग थे चमेली के अवैध संबंध, 50 वर्षीय पति की यूं हटाया रास्ते से
मौत से पहले मृतक छात्र चंदन ने पुलिस और ग्रामीणों को बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। गुरुवार की रात उसके पड़ोसी गांव चांदापुर के मानसिंह अपने तीन साथियों के साथ उसे कार से उठा लाए और फिर उसे मारा पीटा, जिसके बाद उन लोगों ने उसके सिर पर लोहे के घन से हमला कर सड़क के किनारे फेंक दिया। चंदन ने बताया कि वह एक लड़की से बात करता था, जिसे लेकर हमलावर मानसिंह उससे रंजिश रखता था। इसी कारण अपहरण करके उस पर हमला किया गया।
मृतक चंदन के पिता सुनील ने बताया कि गुरुवार शाम को चंदन घर से शौच के लिए निकल था। गांव के प्राथमिक विद्यालय के निकट गांव निवासी मानसिंह, शैलेंद्र सहित पांच लोग उसे कार से उठा ले गए। रात में जब चंदन घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में हरदोई में उस पर हमला करने की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें |
एटा में खून के रिश्ते का कत्ल, साथियों संग मिलकर छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, दो दिन बाद यूं हुआ पर्दाफाश
पुलिस का कहना है कि चंदन ने खुद लड़की से बात करने पर हमला की बात बताई थी। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।