एटा में खून के रिश्ते का कत्ल, साथियों संग मिलकर छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, दो दिन बाद यूं हुआ पर्दाफाश
एटा में खून के रिश्ते कलंकित होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठाया तो हैरान करने वाली कहानी सामने आयी।, बड़े भाई ने ही साथियों संग मिलकर सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की थी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
एटा: यहां एक कलयुगी भाई ने खून के रिश्तों को ही कलंकित कर दिया। बड़े भाई ने साथियों संग मिलकर सगे छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के बाद पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने जब इस हत्याकांड का खुलासा किया तो चौकाने वाले कई तथ्य सामने आये। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड की यह वारदात थाना मलावन क्षेत्र की है। जहां संपत्ति को हथियाने के लिए सगे बड़े भाई ने अपने साले व अन्य सहयोगियों के साथ अपने छोटे भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा तब हुआ, जब मृतक पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या में अपने ही बड़े बेटे को हत्यारोपी बनाया गया।
यह भी पढ़ें |
UP: कासगंज में खूनी रंजिश, मर्डर केस में 15 साल की सजा काटकर गांव पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना मलावन क्षेत्र में हत्या कर युवक का शव फैंके जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। सगे भाई ने प्रापर्टी के खातिर सहयोगियों संग हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा हत्यारोपी भाई को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता ज्वाला प्रसाद सिंह पुत्र स्वर्गीय नत्थू सिंह निवासी ग्राम फरेंदा थाना एक फिरोजाबाद द्वारा आशंका जताई गई कि उसके ही बड़े पुत्र रामौतार उर्फ सुनील ने प्रापर्टी हड़पने को लेकर गांव के ही उदयवीर, राघवेंद्र, जगतवीर तथा अपने साले रतन निवासी ग्राम गनेशपुरा थाना कुरावली मैनपुरी के साथ मिलकर उसके छोटे बेटे जितिन कुमार की गोली मारकर हत्या कर शव फैंक दिया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के कौशाम्बी में फादर्स डे पर पुत्रों ने की पिता की हत्या, जानिये पूरा सनसनीखेज मामला
ओपी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना में नामजद चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मलावन पंकज मिश्रा को निर्देशित किया गया। वांछित चल रहे मुख्य आरोपी रामौतार उर्फ सुनील पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी ग्राम फरेंदा थाना एका जनपद फिरोजाबाद को हत्या में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 4 कारतूस 315 बोर सहित जीटी रोड आसपुर चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। बरामद तमंचा के संबंध में थाना मलावन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।