प्रयागराज: झूसी नगर पंचायत एवं नगर निगम की लापरवाही चरम पर, जिला प्रशासन मौन

मुकेश प्रजापति

कोरोना वायरस की महामारी के बीच प्रयागराज का हाल गजब का है। सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। नालियां कचरे के ढ़ेर से बजबजाती नजर आ रही हैं। बारिश के समय 2-2 फीट पानी सड़कों पर लग जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



प्रयागराज: झूसी न्याय नगर कॉलोनी दुर्गा मंदिर स्थित मोहल्ले वासियों का रहना दुश्वार हो गया है। पीड़ितों ने अपनी व्यथा डाइनामाइट न्यूज़ से बताते हुए कहा कि प्रयागराज जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से साफ सफाई करवाने की गुहार लगाई है लेकिन कुछ नहीं हुआ।

पीड़ितों का कहना है कई माह से यहां कोई सफाई कर्मी नहीं आता है, ना ही यहां की सफाई होती है, हम सब स्वयं अपने से साफ सफाई करवाते हैं। इस कोरोना महामारी में हम लोग इसकी शिकायत भी किए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

मोहल्ला अभी तक ना ही सैनिटाइज हुआ ना ही किसी प्रकार का कोई छिड़काव।

शासन एवं प्रशासन स्तर से कई बार आग्रह भी किया गया, लिखित सूचना भी दी गई लेकिन अभी तक मोहल्ले की सड़क बदहाल है, गंदगी का अंबार है। 
 










संबंधित समाचार