Lok Sabha Election: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बड़ी बैठक, लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों पर जानिये ये अपडेट
लोक सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिये दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2024 के लिये सभी राजनीतिक दल जोरदार तैयारियों में जुट गये हैं। आम चुनाव के लिये पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट को फाइनल करने के लिये पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि भाजपा इस बैठक के बाद यूपी समेत कुछ राज्यों के उम्मीदवारो की पहली सूची जारी कर सकती है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिल्ली में इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएल संतोष समेत चुनाव समित के सदस्य समेत अन्य नेता मौजूद है।
यह भी पढ़ें: यूपी से BJP उम्मीवारों का नाम हो सकता फाइनल, लोक सभा चुनाव पर दिल्ली में बड़ी बैठक
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Eletion: दिल्ली और हरियाणा से AAP उम्मीदवारों का ऐलान, जानिये कौन कहां से लड़ेगा लोक सभा चुनाव
बैठक में लोक सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के साथ संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन होगा। माना जा रहा है कि भाजपा लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने और पीएम मोदी को सत्ता सौंपने के लिये केवल जिताऊ चेहरों पर ही दांव लगाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े सवालों पर भड़की संघमित्रा, BJP को लेकर कही ये बातें
लोक सभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भाजपा पीएम मोदी समेत कुछ शीर्ष नेताओं के नाम की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें |
INDIA Bloc Meeting Postponed: दिल्ली में कल होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट
इसके साथ ही भाजपा पहली सूची में उन सीटों पर भी उम्मीदवारों का एलान कर सकती है, जिन सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था या जहां पार्टी की स्थित कमजोर है।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इससे पहले बुधवार को मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नेताओं के साथ बैठक की।